Russia Ukraine War: Putin का एक्शन प्लान तैयार…Victory Day पर Nuclear खतरा?

और शपथ लेने के बाद आज पावर शो का दिन है जी हां रशिया के लिए 9 मई आज रूसी राष्ट्रपति पुतिन बड़े ऐलान कर सकते हैं आज रूस में मनाया जाएगा विजय दिवस मौका बड़ा है रूस के विजय दिवस की तैयारियों का वीडियो भी सामने आया है रेड स्क्वायर पर विजय दिवस परेड का वीडियो सामने आया है यह जो रिहर्सल चल रही है यह वीडियो आपको दिखा रहे हैं आज विजय दिवस के मौके पर रूस में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा और सेना वहां पर परेड करेगी और देखिए रूस के विजय दिवस परेड की तैयारियों का एक और वीडियो आपको हम दिखाते हैं रेड स्क्वायर पर कदम ताल करती हुई कैसे रूसी फौज नजर आ रही है वो वीडियो आपके सामने तो आज है 9 मई यानी विक्ट्री डे का दिन है और आज किस तरह से यह मनाया जाएगा इससे पहले की जो तैयारियां है उसकी तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं विक्ट्री डे परेड की रिहर्सल की तस्वीरें जहां पर कदमताल करते हुए रूसी सैनिक आपको नजर आ रहे हैं और उसके अलावा वो हथियार वो जंगी साजु सामान भी दिखाया जाएगा जिसके दम पर बीते दो साल से ज्यादा वक्त हो गया तो आज रूस का रशिया का विजय दिवस है और यह वह दिन है जिसको लेकर दुनिया दिल थामे बैठी होती है क्योंकि आज कुछ बड़ा ऐलान पुतिन कर सकते हैं इसके संकेत उन्होंने अब से दो दिन पहले ही दे दिए थे 7 मई को पांचवीं बार पुतिन ने बतौर रूसी राष्ट्रपति शपथ ली और आज विजय दिवस का मौका है इस दौरान परमाणु मिसाल से लेकर घातक टैंकों का प्रदर्शन होगा यानी आगे विध्वंस होना तय है कुछ बड़े ऐलान भी हो सकते हैं जिस पर पूरी दुनिया की नजर है और चलिए अब आपको बताते कि आज होने वाली परेड में कैसे व्लादिमीर पुतिन अपने विनाशक हथियारों का ना सिर्फ प्रदर्शन करेंगे बल्कि कई बड़े ऐलान भी पुतिन कर सकते हैं जिसमें चासी विहार पर कब्जा सबसे ज्यादा प्रमुख रहने वाला यूक्रेन युद्ध में और भी विध्वंसक ऑफेंसिव रणनीति पर भी पुतिन की तरफ से ऐलान हो सकता हमलों में तेजी और परमाणु युद्ध की आशंका बढ़ जाएगी हाल के दिनों में पुतिन ने इन सभी बातों को लेकर अलग-अलग समय पर कई बड़े बयान दिए हैं निधि जी हां जिनसे पश्चिमी देशों की टेंशन बढी हुई है और सबसे बड़ा सवाल है कि आज पुतिन क्या कहते हैं या फिर शक्ति प्रदर्शन के रूप में किस तरह पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त पुतिन पर टिकी हुई है आइए बड़ी खबर और बता दें बारिश में भी सैन्य परेड की तैयारियां चल रही हैं रेड स्क्वायर पर कदमताल करती रूसी फौज की तस्वीरें सामने आई हैं और आइए आपको समझाते हैं रूस में विजय दिवस का यह शौर्य दिवस कहा जाता है इसका महत्व क्या होता है क्यों मनाया जाता है विजय दिवस रूस में विजय दिवस का महत्व नाज जर्मनी पर जीत की यह 79 व वर्ष घट है इसीलिए यह विजय दिवस का मौका 9 मई का ही वह दिन जब 9 मई को ही नाज जर्मनी पर जीत मिली करुणा बिल्कुल और देखिए 1945 में नाज जर्मनी पर रूस की जीत का यह जश्न है जो कि हर साल 9 मई को मनाया जाता है शक्तिशाली रूस की झलक दिखाने का मौका भी होता है पूरी दुनिया को जी हां और ww2 यानी वर्ल्ड वॉर 2 में 2.7 करोड़ रूसी लोग मारे गए थे और मारे गए रूसिया का बलिदान दरअसल विजय दिवस के रूप में याद किया जाता है और देखिए इस बीच बड़ी खबर आपको बता दें विजय दिवस को लेकर ही यह बड़ी खबर है क्यों मनाया जाता है ये तो आपको बताया गया लेकिन विजय दिवस पर सोवियत काल के हथियार भी नजर आएंगे ये आपको बता दें जो आज खास रहने वाला है सोवियत काल के हथियारों का प्रदर्शन रूस की तरफ से किया जाएगा और इस वक्त की एक और बड़ी खबर बता दें रूस में विजय दिवस के बीच यूक्रेन का विध्वंसक हमला हुआ है बेलगोदिया है है और रूस एक बार फिर से तैयार है पुतिन के राष्ट्रपति बनने के बाद शपथ लेने के बाद तो ऐसे में क्या होगा क्या और भीषण युद्ध होगा विजय दिवस के बीच यह जबरदस्त अटैक की तस्वीरें यूक्रेन से सामने आई हैं आपको बता दें बेलगोदिया की सीमा पर है और रशिया का रशिया में ज्यादा हिस्सा आता है इसका इसलिए यूक्रेन ने य पर अटैक किया है और विजय दिवस के बीच यह भीषण अटैक हुआ है और देखिए विजय दिवस से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया जेलेंस्की ने पुतिन को नाजी बताया रूस के हमलों में तेजी के साथ यह बयान दिया गया है यूक्रेन ऊर्जा ग्रेड पर रूस के ताबड़तोड़ हमले हुए हैं तो आज विजय दिवस लेकिन इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वल्दीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पर हमला बोला है जेलेंस्की ने पुते को नाजी बता दिया तो आपको शक्ति प्रदर्शन की हर एक तस्वीर आज दिखाएंगे 9 मई का दिन है लेकिन इससे पहले जो रिहर्सल की तस्वीर आई लगातार टैंक्स यह देखिए मिसाइल ले जाते हुए की रिहर्सल की तस्वीरें सामने आई हैं रशिया में आज बड़ा दिन है और विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है 9 मई का दिन जिसमें एक्शन प्लान एक तरह से तो तैयार किया है लेकिन इस एक्शन न का खुलासा भी एक तरह से सामने आ सकता है पूरी दुनिया की नजर होती है रूस के विजय दिवस पर और एक्सक्लूसिव तस्वीरें इस वक्त टीवी9 भारतवर्ष आप तक पहुंचा रहा है यह जो काफिला आप देख रहे हैं यह टैंक्स का मिसाइलों का परेड का यह तमाम तस्वीरें हर एक तस्वीर आपको रशिया से आज हम दिखाने वाले हैं चलिए खबरों का सिलसिला आगे बढ़ाते हैं भारत की खबरों में वापस लौटते हैं एयर इंडिया एक्सप्रेस की बड़ी कारवाई हुई है 25 के क्रू मेंबर को नौकरी से निकाल दिया गया है सामूहिक छुट्टी पर कर्मचारियों पर एक्शन हुआ है जब सामूहिक छुट्टी पर गए उसके बाद कर्मचारियों पर यह बड़ा एक्शन हुआ कंपनी के 200 से ज्यादा कर्मचारी सि लीप पर रहे कुछ और कर्मचारियों को निकाल सकती है अब कंपनी ऐसी खबर मिल रही [संगीत] है तो कर्मचारियों ने सामूहिक छुट्टी ली और उसके बाद कंपनी की तरफ से यह बड़ा एक्शन लिया गया एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से 25 कबन क्रू मेंबर्स को नौकरी से बाहर निकाल दिया है सामूहिक छुट्टी ली थी सभी ने मिलकर और सिक लीफ बताई गई थी कंपनी के 200 से ज्यादा कर्मचारी सिक लीफ पर रहे और उसके बाद सिक लीव के बाद यह बड़ा एक्शन बड़ी कारवाई प्रशासन की तरफ से एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रशासन की तरफ से ली गई है अब यह खबर भी मिल रही है कि कुछ और कर्मचारियों को निकाला जा सकता है जो इसमें आरोपी पाए गए उन्हें भी निकाला जा सकता है बहरहाल इस पूरे मामले पर आगे इंटरनल जांच रही है एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से कुछ और कर्मचारी भी निकाले जा सकते हैं जो जानकारी इस वक्त मिल रही है सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे यह कर्मचारी सिख लीव बोलकर और उसके बाद कंपनी की तरफ से बड़ा एक्शन लिया [संगीत] गया और चलिए आगे बढ़ते हैं बात करते हैं नवनीत राणा की दरअसल नवनीत राणा के बयान पर एआई एमआईएम का जवाब सामने आ गया पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए वारिस पठान की तरफ से कहा गया है 15 सेकंड पुलिस हटाने की बात आखिरकार क्यों की गई यह वारिस पठान की तरफ से बयान माहौल खराब करने की कोशिश है तो बीजेपी नेता और उम्मीदवार नवनीत राणा की तरफ से जो 15 सेकंड वाली बात कही गई उसको लेकर यह पलटवार [संगीत] 15 मिनट नहीं 10 मिनट नहीं 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटा दो क्या करेंगे 15 सेकंड के लिए पुलिस कोटा के सारे मुसलमानों को मार डालेंगे कतले आम कर देंगे क्या कर रहा है पुलिस प्रशासन क्यों अब तक कोई कारवाई नहीं कोई एक्शन नहीं क्या कर रहा है इलेक्शन कमिश्नर क्या यह बयान अलाउड है इलेक्शन के अंदर हम चाहेंगे कि इलेक्शन कमीशन इस बात का संज्ञान ले इस स्टेटमेंट का संज्ञान ले और इनके खिलाफ सख्त से सखत कारवाई करें अरे अब यह देखिए बीजेपी अपनी ऊंची हरकतों पे आ गई मुसलमानों को गालियां दो 15 सेकंड हटा दो सबको मार डालेंगे हां पोलराइज करो सिचुएशन को नफरत फैलाओ देश के अंदर कम्युनल डिस हार्मोनी फैला बस यही इनकी मंशा रह गई है क्योंकि इनको पता चल गया है बीजेपी को कि अबकी बार 200 50 पार करना भी मुश्किल हो चुका है इनके लिए अगर यह अल्फाज जो इन्होंने कहा 15 सेकंड पुलिस हटा दो यह अल्फाज वारिस पठान अगर बोलता तो अब तक तो आसमान टूट पड़ता मेरे खिलाफ एफ आर हो जाते मुझे जेलो में डाल दिया जाता तो जबरदस्त बवाल मचा हुआ है नवनीत राणा के बयान पर आइए अब आपको नवनीत राणा का वो बयान सुनते हैं जिस पर हंगामा मचा है [संगीत] ओवैसी के हैदराबाद गढ़ को ढहाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोक दी है बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंची बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बिना नाम लिए ओवैसी बंधुओं पर प्रहार किया छोटा भाई बड़ा भाई छोटा और बड़ा छोटा बोलता है की पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे बोले क्या कर सकते है छोटे को मेरा तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे और हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे सेकंड पुलिस को [प्रशंसा] हया 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो छोटे को बड़े को य पता नहीं लगा कहा से आया और को गया सिर्फ सेकंड लग हम लोग को जि नवनीत राणा अकबरुद्दीन के पुराने विवादित बयान के आधार पर दे रही थी उन्होने य भी कहा हैदराबाद को पाकिस्तान बनाने से रोकने के लिए है इस बार मतदान करना है तो हैदराबाद को पाकिस्तान बनाने से रोकने के लिए होगा इधर बीजेपी पर ओवैसी ने भी पलटवार किया असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि हैदराबाद में एक बार फिर से बीजेपी की हार होग हैदराबाद लोकसभा सीट पर इस बार सबकी नजर है ओवैसी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने माधवी लता को यहां से उम्मीदवार बनाए हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार कैंपेन किए हुए हैं हैदराबाद सीट पर कब्जा जमाए ओवैसी ने कहा कि हम 40 साल से यहां बीजेपी को हराते आ रहे हैं ये 40 साल से हम बीजेपी को हरा रहे हैं कैसे हरा रहे हैं कौन थे वहां पे 40 साल से यहां पे बीजेपी हार रही 2014 में भी मोदी आए थे मजलिस जीती 2019 में भी आए मोदी आए थे मजलिस जीती 2018 के असेंबली इलेक्शन में आए मनली जी थी 2023 के असेंबली इलेक्शन में मोदी आए हम जीते तो ऐसा है ना मोदी अमित शाह को जब तक नाम नहीं लिए मजलिस का पेट में दर्द नहीं जाता हम प्राइम मिनिस्टर से पूछ रहे कि पीएम केयर्स फंड के पैसे कहां है वह आप जो इलेक्टोरल बंड में पैसे लिए कौन से बैंक में बताओ हमार को मुल्क में आप नौजवानों को रोजगार नहीं दिए बेरोजगारी मुकद्दर बना दिए कीमती आसमानों को छू रही है हैदराबाद में 13 मई को वोटिंग है अब देखना होगा बीजेपी ओवैसी के गढ़ को ड पाती है या नहीं और आइए आगे बढ़ते हैं मायावती के फैसले पर भतीजे आकाश आनंद का जवाब भी आ गया है बहन जी का फैसला सिर माथे पर यह कहना है भतीजे आकाश आनंद का आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए थे आकाशा आनंद और उसके बाद प्रतिक्रिया सामने आ [संगीत] गई प्रधानमंत्री मोदी ने अवानी अडानी को लेकर राहुल से सवाल पूछा तो राहुल ने जवाब दिया आइए आपको दिखाते हैं कि पीएम ने क्या कहा था और राहुल गांधी ने इस पर क्या जवाब दिया चौथे चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर अडानी और अंबानी पर सियासत गर्म है नमस्कार मोदी जी थोड़ा सा घबराए गए क्या नॉर्मली आप बंद कमरों में अदानी जी अंबानी जी की बात करते हो पहली बार आपने पब्लिक में अदानी अदानी अंबानी बोला और आपको यह भी मालूम कि ये टेंपो में पैसा देते हैं क्या यह आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या एक काम कीजिए सीबीआई ईडी को इनके पास भेजिए ना पूरी जानकारी करिए इंक्वायरी कराइए इससे पहले पीएम मोदी ने पूछा था कि टेंपो भरकर कांग्रेस के लिए नोट पहुंचे हैं क्या मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं जराय शहजाद घोषित करें इस चुनाव में ये अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है काले धन के कितने बोरे भर कर के रुपए मारे हैं क्या टेंपो भर कर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या लेकिन कांग्रेस अपने पाले में ही गिरी हुई है सैम पित्रोदा की रंग भेदी टिप्पणी से गिरी कांग्रेस पर प्रधानमंत्री ने तलक टिप्पणी भी की है सियासी घमासान के बाद पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है वी कुड होल्ड कंट्री टुगेदर एज डावर्स एज इंडिया वेर पीपल ऑन ईस्ट लुक लाइक चाइनीज पीपल ऑन वेस्ट लुक लाइक अरब पीपल ऑन नॉर्थ लुक लाइक यू नो मे बी वाइट एंड पीपल इन साउथ लुक लाइक अफ्रिका समम पत्रोदा के इस बयान पर देश में सियासी हलचल मची इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर जवारी संदेश में कहा कि अपनी मर्जी से पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका स्वीकार कर लिया है लेकिन पत्रोता के इस्तीफे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कुछ कहा था सुनिए संविधान सर पर लेकर के नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का पान कर रहे शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान मेरा देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कता ही नहीं करेगा सा पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के कई पार्टियों ने किनारा कर लिया है वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगी हुई सैम पित्रोदा ने बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया पित्रोदा के बयान के बाद कांग्रेस किनारा करती रही तो बीजेपी कांग्रेस और राहुल पर हमलावर रही जीवन भर गांधी परिवार के सला रहे सलाह कोई पत्र देकर नहीं करता जीवन भर साथ रहकर करता है व स्वयं उनको अंकल कहते हैं अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है ना रिश्ता कहां तोड़ा गांधी परिवार ने अब तक उनसे पित्रोदा के बयान को कांग्रेस ने भी दुर्भाग्यपूर्ण और गलत बताया सैम पटड़ा द्वारा भारत की अनेकता को जो उपमा दी गई है वह बिल्कुल गलत है दुर्भाग्यपूर्ण है और अस्वीकार्य है बिल्कुल अस्वीकार्य है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमा हों से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है और इसका खंडन करती है वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सैम पत्रोदा के बयान से कन्नी काटली जहां तक सैम पत्रोदा के बयान का सवाल है उस तरह के बयान का कहीं दूर दूर तक इंडिया गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को लेकर राहुल गांधी पर तंस कसा है महाराष्ट्र के जालना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के राहुल गांधी से प्रेम की वजहों के बारे में बताया गया गृह मंत्री की तरफ से पाकिस्तान राहुल बाबा पर बहुत खुश हर रोज राहुल बाबा का समर्थन पाकिस्तान के लोग कर रहे हैं मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं राहुल बाबा सवालिया निशान उठाते हैं मोदी जी नक्सलवादियों को आतंकवादियों को मारते हैं राहुल बाबा सवाल उठाते हैं मोदी जी सीएए लाते हैं ये कहते हैं हम सीएए वापस ले लेंगे और इसलिए पाकिस्तान का पूरा एजेंडा अगर भारत में कोई आगे बढ़ाता है तो यह राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी बढ़ाती है भाइयों बहनों कांग्रेस पार्टी और मेरी बात याद रखना भगवान ना करे एक कभी सत्ता में आए तो राम मंदिर पर भी बाबरी नाम का एक बड़ा ताला लगाने का काम यह पाप एक कांग्रेस पार्टी कर सकती है प्रियंका गांधी इन दिन अमेठी और राय बरेली में ग्राउंड पर उतरी हुई अमेठी राय बरेली में कांग्रेस की तैयारी और पीएम मोदी के हमलो पर टीवी ना के रोंग एटर पंकज झा ने प्रियंका गांधी से खास बातचीत चुनाव लड़ने के बारे में आपने नहीं सोचा [ __ ] रही [ __ ] क्या हैय कहा जा रहा हैक राहुल गांधी वा और अमेठी मतलब रायबरेली दोनों जगह से लड़ रहे है तो एक जगह बायपोल होगा तो क्या प्रियंका बायपोल में आ सकती तो आप बायपोल में देखिएगा अभी जब आप मंच पर थी तो राम कथा का जिक्र कर रही थी राम और रावन की बात बीजेपी हमेशा राम मंदिर का जब इशू उठाती है तो कांग्रेस डिफेंसिव हो जाती कि राम मंदिर का निमंत्रण मिला बिल्कुल डिफेंसिव इस डिफेंसिव होने की क्या बात है हम सब भगवान को मानते हैं डिफेंसिव होने की क्या बात है डिफेंसिव वो हो जिन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया है डिफेंसिव वो हो जो भगवान के नाम पर वोट मांग रहे हैं अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे उनको डिफेंसिव होना चाहिए हम क्यों डिफेंसिव हो बिल्कुल डिफेंसिव नहीं हूं मैं हमेशा जब भी बात करती हूं भगवान राम की करती हूं ओबीसी में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात है इसी बात को लेकर के न्याय पत्र को कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर भी सवाल उठ रहे हैं क्या कहेंगे आप जो लिखा है उस पर चर्चा करें मैं चुनौती देती हूं चर्चा करें हमारे मेनिफेस्टो पर जो असल की जो असलियत है कि हम रोजगार देंगे इस पर डिबेट करें हमारे साथ तो सुना आपने प्रियंका गांधी को अपने बड़े भाई राहुल गांधी के लिए प्रियंका गांधी जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई है राय बरेली में कल प्रियंका का अलग ही अंदाज देखने को मिला आप जागरूक हो और कि आपने हमेशा इस देश की राजनीति की दिशा दिखाई है और बनाई है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ऐसा अंदाज आज से पहले आपने नहीं देखा होगा गाड़ी पर खड़े होकर प्रियंका ने लोगों को संबोधित किया आपकी पुरानी परंपरा रही है आप हमेशा लोकतंत्र के लिए लड़े हो आजादी से पहले 103 साल पहले यहां की जनता ने यहां के किसानों ने आंदोलन किया प्रियंका राय बरेली के नब्ज पकड़ने में जुटी है कल दे शाम नुकड़ सभा की यहां बिजली की व्यवस्था नहीं थी लोगों ने अपने मोबाइल की लाइटें जलाई और फिर उन्होंने सभा को संबोधित करना शुरू किया सभा में बिना माइक के प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित गाधी प्रियंका जिंदाबाद जिंदाबाद गाधी प्रियंका गांधी जिंदाबाद जिबा इससे पहले प्रियंका गांधी ने कुछ महिलाओं से मुलाकात की इस दौरान उनका इमोशनल अंदाज भी दिखा कई महिलाओं से उनके घर जाकर मिली इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने प्रियंका को अपना दुखड़ा सुनाया वही गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर प्रहार किया अमित शाह ने कहा कि राहुल राय बरेली से भी नहीं जीत पाएंगे उन्होंने कहा कि आप इटली शिफ्ट हो जाओ लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनावी प्रचार चरम पर है चौथा चरण आते आते अब मुद्दे भी बदलने लगे हैं सियासी दल एक दूसरे पर बयानों की तीर छोड़ रहे हैं राहुल गांधी को लेकर बीजेपी में बयानबाजी तेज होती जा रही है राहुल ने जब से राय बरेली से नामांकन किया है तब से बीजेपी हमलावर है गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि अब इटली में शिफ्ट हो जाए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राय बरेली से भी नहीं जीत पाएंगे भाइयों बहनों और राहुल बाबा की स्थिति यह है कि राहुल बाबा अमेठी थे वायनाड गए वायनाड से रायबरेली गए मैं बताता हूं राहुल बाबा राय बरेली में भी आप फाड़ने वालो हो आपके लिए अब एक ही जगह है राय बरेली से सीधा इटली जाकर स्थिर हो जाओ एक ही जगह बाकी रही तो मैदान चुनावी है और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यह चुनाव राम भक्तों और राम विरोधी के बीच हो गया है वहीं अखिलेश ने इलेक्टोरल बंड पर सरकार को घेरा है कितना भी बड़ा क्यों ना रहा हो कितना ही शक्तिशाली क्यों ना रहा हो लेकिन अगर द्रोही है तो उसका पतन सुनिश्चित हुआ है राम भक्त है तो हनुमान भी देवत्व की स्थिति में पहुंच करके लोक बंदे हो गए लोक पूज्य हो गए बहनों और भाइयों यह चुनाव राम भक्तों राम द्रोहियों के बीच में अब सीमित होकर के आ गया है यह जो बड़ी बड़ी कंपनिया जिनसे इन्होंने पैसा वसूला आज वह मुनाफा कमा रहे हैं और मुनाफा कमाने की वजह से महंगाई भी है और यह जो महंगाई वाला मामला चल रहा है यह लो लगातार महंगाई बढ़ रही तो सरकार ने बोरी की चोरी भी शुरू कर [संगीत] दी दिल्ली में 25 मई को मतदान होने हैं सभी पार्टियों ने जीत के पूरी ताकत झोक रखी है उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने विरोधियों पर प्रहार [संगीत] किया दिल्ली की सातों सीटों पर दोबारा कब्जे के लिए बीजेपी धुआधार प्रचार करही है पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए है यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का है और प्रधानमंत्री के कैंडिडेट हम लोगों के नरेंद्र मोदी जी हैं दूसरी तरफ कोई कैंडिडेट नहीं है बस खाली एक 25 26 लोग का दल है जिसकी कोशिश है कि मोदी जी ना बने क्यों क्योंकि मोदी जी भ्रष्टाचार के विरोधी है मोदी जी अपराध के विरोधी है मोदी जी मेट्रो बनाने में विश्वास करते हैं मोदी जी हाईवे बनाने में विश्वास करते हैं मोदी जी घर घर गैस पहुंचाने में विश्वास करते हैं मनोज तिवारी ने बुराड़ी की जनता से अधूरे काम को पूरा करने का वादा किया बुराड़ी के बाहर तक ला बुराड़ी के मुहाने प लाए हैं अब हम मेट्रो को इस 100 फुटे रोड से पुस्ता तक लेकर जाएंगे तभी चैन से सोएंगे पुस्ता रोड को एक और पुस्ता रोड को सिक्स लेन रोड बना के [संगीत] देंगे और आइए आगे बढ़ते हैं उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब तक बुझ नहीं सकी है इस बीच कल से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है हालात और तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह एक्शन में नजर आ रहे हैं उन्होंने इसके लिए अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की यह दो तस्वीरें देखिए एक तरफ उत्तराखंड में कई जगहों पर जंगलों में आग लगी है दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी बैठक कर रहे हैं सीएम ने यह बैठक कल से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर की जिसमें कमियों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई हर बार पुरानी बातों को यह मैं बैठक इसलिए नहीं लेने आया हूं आग बुजनी है अभी इसकी ठोस तैयारी हर साल हमको करनी है उत खंड के जंगलों में लगी आग से राज्य के कुमाऊ और गढ़वाल दोनों मंडल प्रभावित हुए हैं इस बीच पुष्कर सिंह धामी ने अगस्त मुनि और गवारी में चारधाम यात्रा कार्यों का निरीक्षण किया सड़कों की व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं तक का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए इस बीच कल से केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं यात्रा पर खुद सीएम नजर रख रहे हैं जल धाम यात्रा भी हमारी शुरू हो रही है पर्यटकों का आना भी शुरू हो रहा है आज से अभी से मैडम य क्रेडिबिलिटी ना बिगड़े ये बहुत जरूरी है बाबा केदार की यात्रा अच्छी होनी चाहिए उसके निमित्त यहां पर जिला प्रशासन ने भी बहुत सारे काम किए हैं साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था की है रास्तों के लिए अच्छा काम किया है यहां के जो पुराने पुल हैं उन पुलों का सद्रीकरण भी किया है यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर ने बड़ा खुलासा किया लखनऊ जेल में पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि अतीक अहमद के लिए जरूरी हो गया था उमेश पाल को मारना जो लोग अब्बा से जुड़कर जमीन का धंधा करते थे अब्बा के साथ जुड़े लोग धीरे-धीरे उमेश के साथ जा रहे थे नुकसान होने की वजह से अब्बा उमेश को मरवाना चाहते थे और उनकी बात को किसी ने नहीं काटा यह कबूलनामा है लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर का उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस ने लखनऊ जेल जाकर उससे पूछताछ की और उसका बयान लिया जिसमें उमर ने कई खुलासे किए उमर ने कहा कि उमेश पाल की वजह से अब्बा को बड़ा नुकसान हो रहा था उमेश की लगातार पैरवी से अब्बा की जमानत खारिज हो रही थी अब्बा के लिए उमेश को मरवाना जरू जरूरी हो गया था आपको बता दें कि बीएसपी विधायक राज्यपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को निर्मम हत्या कर दी गई थी प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या उमर अहमद की जानकारी में हुई थी हत्याकांड से पहले मुठभेड़ में मारा गया तीक का बेटा असद गुड्डू मुस्लिम और सदाकत लखनऊ जेल में उससे मिलने गए थे उन्होंने हत्याकांड की पूरी योजना उमर को बताई थी इस बात को भी उमर ने कबूल किया है नैनी जेल में बंद उमर के छोटे भाई अली का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है मा जा रहा है कि जल्द ही दोनों के खिलाफ चार शट दाखिल की जा सकती है और खबर दिल्ली से दिल्ली के तिलक नगर फायरिंग केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया है पश्चिमी दिल्ली में तिलकनगर के एक कार शोरूम पर हुई गोलीबारी की घटना में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी केतन ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि फायरिंग का मकसद डराना और दहशत फैलाना था इस घटना के पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया आरोपी ने बताया कि उसे पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने फायरिंग करने और डराने के लिए कहा थालाई ये बाहु भाई किसके बाटली हिमांशु भाऊ के कह हिमांश अच्छा क्या मारने का प्लान था या फिर ना ना वैसे ही डराने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि हरियाणा के एक शूटर की पहचान सनी गुर्जर के रूप में हुई है जो सीधा विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर से संपर्क में था फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी केतन को जेल भेज दिया है केतन के साथ दो और लोग थे जिन्होंने फायरिंग की थी वह अभी फरार है पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जगह-जगह छापेमारी कर रही है जम्मू कश्मीर के कुलगांव में पिछले तीन दिनों से चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है इस एनकाउंटर के तीसरे दिन बुधवार को एक और आतंकी मारा गया जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ चल रही मुट भेड़ में तीसरा आतंकी भी ढेर हो गया कुलगांव में छिपे तीसरे आतंकी के साथ घंटों मुट भेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया मुट भेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम को एक और आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया इसके साथ ही सोमवार से जारी इस मुट भेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं इससे पहले इस मुठभेड़ में लश्कर के सहयोगी संगठन टीआरएफ का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार और उसके साथी को मार गिराया था डार पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम घोषित किया था मारे गए यह आतंकी कई वारदात में शामिल थे यह आतंकी जम्मू कश्मीर पुलिस और आम नागरिकों को निशाना बनाते थे दरअसल सुरक्षा बलों को सोमवार रात खबर मिली थी कि तीन आतंकी कुलगाम इलाके में मौजूद हैं जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक कर तीनों आतंकियों को मुट भेड़ में ढेर कर दिया और अब एक अल खबर एनडीएमसी अधिकारियों की उस समय सांसे अटक गई जब डैनिश राजदूत ने सोशल मीडिया पर शिकायत कर दी क्या है पूरा मामला देखिए रिपोर्ट वेलकम टू गेटन एंड श न्यू ली य वी हैव द एं एंड वी हैव द ग्र ए ी स अपने 35 सेकंड के वीडियो में डेनमार्क के उप राजदूत फड ने एनडीएमसी की लापरवाही सामने रखी जिसके बाद आनन फानन में एरिया इंस्पेक्टर समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे सफाई कर्मियों की पूरी फौज पहुंची झाड़ू लगाने लगे सूखे पड़े पत्ते और घास समेत तिनका तिनका साफ कर डाला लेकिन देरी को लेकर एनडीएमसी के एरिया इंस्पेक्टर ने चुप्पी साध ली क्या क्या शिकायत मिली कोई शिकायत नहीं ये साफ सफाई अचानक आप लोग न सफाई से फ्रेडी खुश हुए और एनडीएमसी को धन्यवाद दिया कि कुछ ही घंटों में कारवाई हुई आई एम ग्रेटफुल टू एनडीएमसी फॉर हैविंग टेकन एक्शन विथ स शॉर्ट नोटिस इट शोज दैट इफ यू आर जस्ट एन ऑर्डिनरी पर्सन यू कैन रेज एन इशू एंड थिंग्स विल बी डन और चलिए अब बात करते हैं पाकिस्तान में महंगाई विस्फोट की पूरी दुनिया से कर्ज मांगता फिर रहा पाकिस्तान महंगाई से बेहाल है यहां पर इस साल 50 साल में सबसे ज्यादा महंगाई है आलम यह है कि कराची में एक लीटर दूध 210 पाकिस्तानी रुपए में मिल रहा है तो इसी महंगाई से तंग आकर पीओके की जनता 11 मई को लॉन्ग मार्च निकालने के लिए मजबूर हो गई अल्ला अकबर ना रिसालत या रस अला जुबा पर मजहबी नारे और मकसद पीओके की आवाज को कुचलना लाठी डंडों से लस यह है पाकिस्तान का अर्ध सैनिक बल जो 11 मई को निकलने वाले जुलूस से पहले ही मुजफ्फराबाद पहुंच चुका है री 11 मई को पीओके में होने वाले लॉन्ग मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तान से अर्ध सैनिक बल एफसी और पंजाब पुलिस के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है यह तैनाती उस लान के बाद हुई जिसमें तय हुआ है कि आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मानवाधिकार संगठन पीओके में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे और इस मार्च में जनता के दूसरे स्थानीय मुद्दों को उठाया जाएगा पीओके के लोगों में सरकार को लेकर इना गुस्सा क्यों है उन्हें 2 जून की रोटी भी नसीब क्यों नहीं है इसे महंगाई के आंकड़ों से समझते हैं मार्च में जारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई दर करीब 33 प्र है यहां टमाटर ₹ 40 प्रति किलो प्याज ₹ 20 प्रति किलो अंडा 260 प्रति दर्जन और 1 किलो आटा 800 में मिल रहा है और जब रुपए में बात हो रही है तो ध्यान रहे यह पाकिस्तानी रुपया है जिसका मतलब एक अमेरिकी डॉलर बराबर 278 पाकिस्तानी रुपया सबसे बड़ी बात बाद खाने पीने के जरूरी सामानों की कीमतों में आग सिर्फ पीओके में लगी है ऐसा भी नहीं है दो दिन पहले कराची में डेरी फार्म्स एसोसिएशन की मांगों को कमिश्नर ने मंजूरी दी थी जिसके कारण दूध की कीमतों में ₹10 की बढ़ोत्तरी हुई और इसके बाद अब कराची में 1 लीटर दूध की कीमत 210 पाकिस्तानी रुपए हो गई है वहीं पेट्रोल डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही है पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल जहां 288 पाकिस्तानी रुपए में मिल रहा है तो डीजल 82 प्रति लीटर पहुं क्या

WATCH LIVE 24×7: https://www.youtube.com/watch?v=nSpwwcHVp80
आज रूसी राष्ट्रपति पुतिन बड़े एलान कर सकते हैं. आज रूस में मनाया जाएगा विजय दिवस. रूस के विजय दिवस की तैयारियों का वीडियो.रेड स्कवैयर पर विजय दिवस परेड का वीडियो.

#russia #ukraine #nato #biden #zelenskey

.

#tv9bharatvarsh #tv9newslive #tv9bharatvarshlive #live #livenews #livenewsstreaming #livenewsupdate #livenewsinhindi #livenewshindi #livenewstoday #livenow #hindinews #hindinewslive #hindinewsvideo #newslive #breakingnews #breakingnewslive

Live Now | Live News Streaming | Live News Update | Live News Hindi | Live News Today | Hindi News | Hindi News Live | Hindi News Video | News Live | Breaking News | Latest News

टीवी 9 भारतवर्ष के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें | Watch the latest Hindi news Live on the World’s Most Popular News Channel on YouTube.

TV9 Bharatvarsh News Channel:
टीवी9 भारतवर्ष हिंदी न्यूज़ का सबसे विश्वसनीय चैनल है। यहाँ आपको राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी नवीनतम समाचार मिलेंगे। टीवी9 भारतवर्ष पर लाइव खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें।

About Us:
TV9 Bharatvarsh is the country’s most trusted Hindi news channel. It covers the latest news in politics, national and world affairs, entertainment, Bollywood, business, and sports categories, delivering reliable information across all platforms – TV, internet, and mobile.
————————————
Subscribe to TV9 Bharatvarsh Youtube Channel: https://goo.gl/udchcy
Download TV9 Bharatvarsh APP: https://onelink.to/u2q82y
For the Latest News visit: https://www.tv9hindi.com/
Follow us on Facebook:https://www.facebook.com/TV9Bharatvarsh/
Follow us on Twitter: https://twitter.com/TV9Bharatvarsh
Join Tv9 Bharatvarsh Whatsapp Channel: https://tinyurl.com/yc5ny3wy
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/tv9bharatvarsh/

Subscribe to our other Popular YouTube Channels:
TV9 Hindi News: https://www.youtube.com/@TV9Hindi_News
Sports 9: https://www.youtube.com/@Sports9

19 comments
  1. नवनीत राणा ने किसी विशेष समुदाय या धर्म का नाम तो नहीं लिया, 15 मिनट को 15सेकेण्ड बोला तो क्या हुआ

Leave a Reply