Russia Ukraine War : खारकीव की तबाही की भयानक तस्वीरें | Zelenskyy | Joe Biden | Latest News

और अब बात यूक्रेन की करते हैं स्पेशल रिपोर्ट में क्योंकि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार कीव पर कब्जे की लड़ाई सबसे भीषण दौर में पहुंच चुकी है रूस की मिसाइलों ने खार कीफ का समूल नाश करना शुरू कर दिया है इन हमलों का शिकार सिर्फ यूक्रेन की फौज नहीं हो रही है बल्कि रूस की ओर से रिहायशी इलाकों को भी टारगेट किया जा रहा है खर्कीव के सुपर मार्केट पर रूस की बमबारी में 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो 65 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए देखिए रिपोर्ट तस्वीरें भयावह हैं बमों की गूंज इतनी दूर और देर तक सुनाई देती रही कि लोगों के कान सुन्न हो गए एक के बाद एक गिरे बंबो ने तबाही मचा दी आसमान काले धुए से पट गया अफरा मच गई लेकिन कितने भागते अब तक जो यूक्रेन की ओर से जो रिपोर्ट दी गई है उसके मुताबिक 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है 40 से ज्यादा लोग घायल हैं फायर ब्रिगेड फुल मोड में एक्टिव है हाल के दिनों में रिहायशी इलाकों में किया गया यह रूस का सबसे बड़ा हमला है हमले की डिटेल देखने से पहले इसकी लोकेशन समझिए और रूस ने इसी जगह हमला क्यों कि किया इसे भी जान लीजिए रूस यूक्रेन सीमा से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर खर्कीव का सुपर मार्केट शनिवार यानी छुट्टी का दिन था युद्ध से हलकान देश यूक्रेन के लोग बड़ी तादाद में सुपरमार्केट पहुंचे थे लेकिन तभी आसमान से बम बरसने शुरू हो गए देखते ही देखते पूरा सुपरमार्केट धू धूकर जल उठा ध्यान देने वाली बात यह है कि रूस ने अब तक इस हमले की पुष्टि नहीं की है वैसे भी रूस हमेशा से रिहायशी इलाकों पर हमले का आरोप को नकार रहा है लेकिन तस्वीरें इसके उलट कहानी बयां कर रही हैं 48 घंटे में रूस का खर्कीव पर यह दूसरा बड़ा हमला है 10 मई को खर्कीव के खिलाफ रूस के अभियान में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है 165 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस घटना को रूस की नीज हरकत करार दिया है जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में जो कहा आप भी सुनिए [संगीत] ली खार कीव रूस के लिए रणनीतिक रूप से बहुत अहम है युद्ध शुरू होने के कुछ महीनों बाद ही रूस ने रकी पर कब्जा कर लिया था लेकिन जेलेंस्की की फौज ने फाइट पैक किया और रूस की फौज को पीछे हटना पड़ा दो साल पहले हुए युद्ध में यह पुतिन की सबसे बड़ी हार में शामिल था रूस तभी से खर्कीव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं अब रूस ने हमले की रफ्तार कई गुना बढ़ा दी है 10 मई को रूस की सेना खर्कीव में 1 किलोमीटर तक अंदर घुस गई इसके बाद जेलेंस्की ने सेना से यूक्रेन लोगों को बाहर निकालने का आदेश दे दिया साथ ही जेलेंस्की ने सभी रिजर्व सैनिकों को वापस बुला लिया ताकि खर्कीव में सेना की ताकत कम ना पड़े दूसरी ओर 2022 में मिली हार के बाद रूस का प्लान है कि वह हर हाल में खार कीव पर जीत हासिल [संगीत] करें रूस ने खर्कीव के खिलाफ मोर्चा उस वक्त खोला है जब यूक्रेन हथियारों की कमी का सामना कर रहा है पश्चिमी देशों से मिलने वाले हथियार रूस की सेना को रोक पाने में संख्या के लिहाज से कम पड़ रहे हैं जेलेंस्की बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि उन्हें पश्चिमी देशों से उस अनुपात में मदद नहीं मिल रही है जितना कि उन्हें चाहिए दूसरे शब्दों में कहा जाए तो रूस पर आक्रमण करके कब्जा जमीन को वापस हासिल करने के जेलेंस्की के पास जो हथियार हैं व काफी नहीं है यूक्रेन ने हाल ही में अमेरिका से मिलने वाले हथियारों में हुई देरी का भी हवाला दिया है अब जेलेंस्की वही बात फिर कह रहे हैं को ग लीरा स् उनी पब प को गव पबना रेना ु ार जेलेंस्की को नेटो ने जितने हथियार देने का ऐलान किया है क्या यूक्रेन को उतने हथियारों की सप्लाई हुई इसकी डिटेल आपको आगे दिखाएंगे उससे पहले इसका जवाब जानना बहुत जरूरी है कि रूस खार कीफ को ही टारगेट क्यों कर रहा है रूस की ओर से खार कीफ को टारगेट बनाने के कई कारण बताए जा रहे हैं पहली वजह राजधानी कीव के बाद खर्कीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है दूसरी वजह यह रूस के बॉर्डर से 40 किमी है ऐसे में खर्कीव हमला करना ज्यादा आसान है तीसरी वजह माना जा रहा है कि खर्कीव पर अधिकार जमाने के बाद कीफ की राह थोड़ी आसान हो सकती है इसलिए रूस एक गेटवे बनाने के लिए खार कीफ को निशाना बना रहा है चौथी वजह खर्की पूर्वी यूक्रेन का हिस्सा है जहां बड़ी संख्या में रशियन बोलने वाले लोग रहते हैं ऐसे में रूस का मानना है कि उसकी सेना को खार की की जनता का भी साथ मिल रहा है और इस पर जल्दी कब्जा किया जा सकता है पांचवी वजह है यूक्रेन की राजधानी कीव बनने के पहले खार कीव ही राजधानी थी 1920 से 1934 तक यूक्रेन सोवियत गणराज्य की राजधानी खार खी भी रहा है लिहाजा इसका ऐतिहासिक और मनोवैज्ञानिक इंपैक्ट भी है युद्ध जित ना लंबा खींच रहा है पुतिन के सामने घरेलू फ्रंट पर भी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं युद्ध का नतीजा अब भी दूर-दूर तक निकलता नहीं दिख रहा है लेकिन जेलेंस्की की हथियारों की कमी की चिंता फौज के थकने का तनाव बता रहा है जेलेंस्की रूस के भीषण हमलो को रोक पाने में पहले की तरह अब कामयाब नहीं हो पा रहे हैं ऐसा लग रहा है कि पश्चिम की नीति यह है कि यूक्रेन को पूरी तरह हारने से बचाया जाए जबकि इसी दौरान रूस के साथ सीधे टकराव से बचा जाए जाहिर है जब आप दो नाव की सवारी करते हैं तो आप कमजोर होते हैं पुतिन इसी मौके का फायदा उठा रहे हैं और इस बीच में डीक से बड़ी खबर यह आ रही है कि पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़ हुई है दरअसल पहाड़ी थाना इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच यह मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है जिसमें गौ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी तभी गौ तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया और इस पर ताब तोड़ फायरिंग की गई है जवाबी कारवाई में पुलिस ने फायरिंग की है पुलिस ने पांच गौ तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है तो पुलिस को एक तरह से बड़ी सफलता भी मिली इस मुठभेड़ में पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस को सूचना मिली थी और दबिश देने के लिए जैसे ही पुलिस गई उधर से फायरिंग को अंजाम दिया गया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की दोनों के मुठभेड़ में गौ तस्कर और पुलिस के बी मुठभेड़ में पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है ठीक से ये बड़ी खबर है पहाड़ी थाना इलाके में पुलिस और गौत अस्कों के बीच मुठभेड़ है अ ज्यादा जा

Russia Ukraine War : खारकीव की तबाही की भयानक तस्वीरें | Zelenskyy | Joe Biden | Latest News

करीब 2 साल से चल रहा Russia Ukraine War खत्म होने का नाम ही ले रहा है, वही खारकीव की तबाही की भयानक तस्वीरे आ रही है जिसे देखकर रूह तक कांप उठेगी…

Rajasthan News | राजस्थान समाचार | Latest Hindi News | n18oc_rajasthan

#News18Rajasthan #rajasthan #latestnews

News18 Rajasthan में देखिये राजस्थान से जुडी सभी ख़बरें सबसे पहले News18 पर ।
Subscribe to our channel and don’t forget to keep the bell icon on

News18 Rajasthan is one of the country’s leading news channel and is now also available Live on YouTube. The channel offers a ground level detailed coverage from Rajasthan. Subscribe to News18 Rajasthan to watch all breaking news and Live Coverage with latest videos added every hour.

Please visit our news18rajasthan.com for latest opinions and detailed news coverage.

Subscribe to our channel for latest news updates: https://tinyurl.com/y34b86n2

Like Us: https://www.facebook.com/News18Rajast…
Follow Us: https://twitter.com/News18Rajasthan
Our Website: https://bit.ly/3azYOgS
https://onelink.to/desc-youtube

28 comments
  1. यूक्रेन के निर्दोष नागरिकों को रूस की सेवा मार रही है लेकिन यूक्रेन के साथी मित्र देश सभी हाथ पैर हाथ रखे हुए बैठे हैं अपनी सुना नहीं दे सकते साथ लड़ नहीं सकते केवल हथियार और पैसा इससे यूक्रेन का सर्वनाश हो चुका है 8 मा हो गई लेकिन अमेरिका ने नाटो देशों ने कभी युद्ध के मैदान में आने की आवश्यकता ही नहीं समझी क्यों कौन को अपना व्यापार कायम करना है अपने देश की जनता सुरक्षित रखती है अपने को बचाने के लिए यूक्रेन बालिका बकरा बना दिया अगर सभी नाटो देश एक साथ यूक्रेन के साथ अपनी सुना और शस्त्र लेकर के युद्ध के मैदान में उतरने तो शायद यूक्रेन कितना बड़ा सर्वनाश नहीं हो सकता था क्या रूस के ही पास परमाणु बम है इन देशों के पास परमाणु ताकत नहीं है जब तुम्हारा वजूद ही खत्म हो जाएगा तुम्हारे परमाणु बम क्या करेंगे रस यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा जब नाटो देश क्या करेंगे फिर नाटो देशों का भी नंबर यही हाल होगा जो यूक्रेन का है यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बहुत बड़ा गलत कदम इन लोगों की बातों में जाकर को उठाया है उसका परिणाम यूक्रेन के जनता भाग रही है दुनिया देख रही है

  2. ये हरकते मानव समाज के लिए घातक है ये भी ध्यान रहे की पासा पलट ते देर नही लगती

  3. Aur putin namak darinda gaaja par manavta ki baatein kar raha tha aur saath de raha tha russ k bhadwe india, kya un logo ka manavta ki baat karna shova deta hai?

  4. पुतिन कि पापका घडा भर्चुकाहै अब ज्यादा दिन नहि है रुसमे आग जल्नेमे पुतिन का भि दिन ज्यादा दिन नहि है पुतिन का दिन आचुकाहै

  5. Thik Kiya Russia. Yeh Ukraine dogla hai America jais dogle ke sath meelar Russia ko barbad jarna chahta hai. Russia ekk Rastrawadi desh hai. Russia Dharma Yudh lar raha hai.

  6. इजाईल में अमेरिका और नाटो ये निच हरकतें रोज करवा रहा है। और उन्ही बदमाशों से ये मदद ले रहा है।

  7. दुनिया कभी रुसी अपवादी को माफ नहीं करेगी इसलिए दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों को एकजुट होकर इन जाहिलो का सामना करना चाहिए क्योंकि यह दुनिया के लिए ख़तरनाक है कोराना काल को दुनिया ने महामारी समझ कर भुल कर दी थी लेकिन दोबारा काल हो रहीं हैं

  8. एक्जक्यूटिव पोल पर बात करने से पहले गायब ईवीएम और चुनाव आयोग के बढे आकडों पर भी चर्चा करते तो लगता आपका चेनल निष्पक्ष है।

Leave a Reply